India Times 7

Homeअयोध्यारुदौली में सड़क हादसा, एक युवक की मौत

रुदौली में सड़क हादसा, एक युवक की मौत

अयोध्या रुदौली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सुजागंज चौकी क्षेत्र के मुस्काबाद गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर बलिया, कोतवाली रुदौली निवासी अशोक पाठक (पुत्र सुरेश चंद्र पाठक) अपने गांव के सुरेश कुमार लोधी (पुत्र राम प्यारे) के साथ कोटवा धाम से दर्शन कर मोटर साइकिल से लौट रहे थे। मुस्काबाद के निकट एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। चिकित्सकों ने 25 वर्षीय अशोक पाठक को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेश कुमार लोधी की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की खबर सुनकर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महामंत्री और ग्राम प्रधान बिडहार सुमन पासवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरन पुर पहुंचीं। उन्होंने घायल का हाल जाना और परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सुमन पासवान मृतक के पंचनामा और पोस्टमार्टम हाउस तक भी साथ रहीं। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक का माहौल छा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular