India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

रिपोर्ट: भूदेव प्रेमी

लखनऊ राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न।स्थान: लखनऊ,सहकारिता भवन लखनऊ के सहकारिता भवन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कारागार मंत्री सुरेश राही, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल भी शामिल हुए।अधिवेशन में देश भर के सात राज्यों से आए पत्रकारों ने भाग लिया जिन्होंने पत्रकारिता की चुनौतियों और समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को सम्मानित किया और सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है।साथ ही, जिला बदायूं के पत्रकारों ने भी इस मंच पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए जिससे कार्यक्रम में मूल्यवान अंतर्दृष्टि जुड़ी। इस मौके पर *नेशनल न्यूज लाइव चैनल से जिला संवाददाता सचिन बाबू* ने अपने वक्तव्य और देश भक्ति गीत *है प्रीत जहां की रीत सदा* से अनुग्रहित किया।इस अधिवेशन ने न केवल पत्रकारों को एकत्रित किया, बल्कि उन्हें एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।सभी प्रतिभागियों ने मिलकर एक आवाज में पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया।यह अधिवेशन पत्रकारिता की चुनौतियों को उजागर करने के साथ-साथ पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर सुमित मल्होत्रा, दिनेश कुमार, प्रवेश राठौर, संजीव पटेल, तेजेंद्र सागर सचिन बाबू, गुड्डू रस्तोगी, अतुल पटेल, मनीष कान्त , भूदेवप्रेमी सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular