अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी। मुख्य रूप से राम की पैड़ी व गुलाब बाड़ी में आयोजित हो रहा है योग दिवस।राम की पैड़ी पर लगभग 4000 लोग करेंगे योगाभ्यास।प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व सभी जनप्रतिनित रहेंगे मौजूद।गुलाब बाड़ी में साउथ अफ्रीका का एक दल योग दिवस में होगा शामिल।जनपद के सभी तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय ग्राम पंचायत कार्यालय व अन्य कार्यालयो पर आयोजित होगा योग दिवस। प्रधानमंत्री के उद्बोधन का होगा लाइव प्रसारण।अयोध्या पुलिस होगी दोहरी भूमिका में।खुद शामिल होगी योग दिवस में सुरक्षा के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी रहेगा जोर।सुबह 6:00 बजे से 7:45 तक चलेगा योग्यभ्यास।उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर कवि शायर धर्मराज ने योग दिवस पर सुनाई अपनी कविता।