दो लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या में पाए गए चार कोरोना पॉजिटिव।दो लोगों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती। बाकी लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन। मिल्कीपुर सीएचसी क्षेत्र में एक, तारून सीएचसी क्षेत्र में एक। राम जन्मभूमि परिसर में एक। रहने वाले देवरिया के। एक महिला अस्पताल में, निवासी अंबेडकरनगर पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
सीएमओ ने लोगों से किया अपील।भीड़भाड़ इलाकों में जाने से बचे। पार्टी व शादियों में जाने से बचें। जाना ही पड़े तो कोविड के नियमों का करे पालन। मास्क जरूर लगाएं।