India Times 7

Homeअयोध्यारात में घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए नकदी और जेवरात

रात में घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए नकदी और जेवरात

अयोध्या थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम पटरंगा गाँव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए हजारों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। पटरंगा गाँव निवासी आदित्य वर्मा अपने परिवार के साथ बीती रात खाना खाने के बाद बाहर बरामदे में पत्नी के साथ सो रहे थे,जबकि उनकी माता घर के पीछे टीनशेड में सो रही थीं। सुबह जब वह उठे तो देखा कि घर के पीछे की सिटकनी टूटी हुई है। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी टूटी मिली और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब थे।घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।इस बाबत थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular