अयोध्या थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम पटरंगा गाँव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए हजारों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। पटरंगा गाँव निवासी आदित्य वर्मा अपने परिवार के साथ बीती रात खाना खाने के बाद बाहर बरामदे में पत्नी के साथ सो रहे थे,जबकि उनकी माता घर के पीछे टीनशेड में सो रही थीं। सुबह जब वह उठे तो देखा कि घर के पीछे की सिटकनी टूटी हुई है। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी टूटी मिली और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब थे।घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।इस बाबत थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।