मोनी सैनी की खास रिपोर्ट
रुड़की शहर में दहशत फैलाने वाले रविदास धाम राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार पर जानलेवा हमले के मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने वारदात के 30 घंटे के भीतर ही दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार शकरपुर निवासी योगेश कुमार शुक्रवार श्याम अपने दोस्तों के साथ कार से लौट रहे थे तभी कोतवाली रोड की क्षेत्र के एक सुनसान मोड पर एक गाड़ी ने ओवरटेक करके रास्ता रोक लिया कार से बाहर निकले 2 से 3 युवक लोहे की रोड और बस के डंडों से लेंस थे उन्होंने बिना किसी बात के योगेश और उसके साथियों पर हमला बोल दिया इसी दौरान योगेश और उसके साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार के शीशे और बॉडी को भी नुकसान पहुंचा घटना के बाद हमलावर फरार हो गए घायल योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया अगले दिन योगेश के भाई उमेश कुमार ने कोतवाली रुड़की में शिकायत दर्ज कराई मामला की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरिद्वार ने प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय विशेष वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला के नेतृत्व में टीम गठित की,,,,,, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुकबरो की जानकारी के आधार पर तेजी से जांच की जांच के दौरान पुलिस की टीम आरोपियों के गांव मकंदु पुर,,,,, थाना मंगलौर,,,, तक पहुंची जहां दोनों आरोपियों सुमित और राजन पुत्र पप्पू को दबोच लिया गया,,,,,, पुलिस का कहना है कि फरार अन्य रूपों की तलाश जारी है वही रविदास धाम के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई को करते हुए संतोष जताया,,,, मोनी सैनी की खास रिपोर्ट