बरेली रिपोर्ट जसवीर मौर्य – जैसा की सर्व विदित है कि माह का पावन महीना चल रहा है इसी क्रम में जगह-जगह भंडारे तथा कीर्तन वह रामायण का पाठ हो रहा है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए को आगे बढ़ते हुए आज कस्बा बाल्लिया में पुरानी चौकी के पास मौर्य शिव मंदिर में आज प्रथम बार कलश यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त ग्रामवासी भक्तगण डीजे बजाते हुए बा संकीर्तन करते हुए बाल्लिया से पदयात्रा करते हुए फिरोजपुर घाट पहुंचे वहाँ से जला अभिषेक के लिए जल लिया कथावाचक पंडित सूर्या नाम महाराज बरेली ने बताया कि कथा आज 26 तारीख से लेकर 2 तारीख तक चलेगी व 3 तारीख को पूर्ण आहुति के साथ कथा का समापन होगा व दिन में भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसी श्रृंखला में पप्पू मौर्य डॉ श्री कृष्णा मौर्य बालक राम मौर्य रामवीर मौर्य संतोष जायसवाल सुशील पंडित डालचंद मौर्य छंगे मौर्य प्रदीप मौर्या नरेंद्र कुमार मौर्य लालता प्रसाद गुप्ता चंद्रपाल मौर्य मोनू सक्सेना राजवीर प्रजापति रामवीर कश्यप बृजपाल मौर्य बबलू मोर्य श्रीपाल मौर्य पिंटू गुप्ता सीताराम कोहरी पंकज जायसवाल आदेश जयसवाल नरेश गुप्ता ओमपाल मौर्य रामावतार प्रजापति राकेश प्रजापति नन्हे मौर्य उमराय मौर्य बस समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे