अयोध्या।मोहर्रम को लेकर फुट पेट्रोलिंग पर निकले आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, सीओ सिटी व फोर्स के साथ चौक एरिया के मिश्रित इलाके में किया रूट मार्च।आईजी प्रवीण कुमार का बयान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के क्रम में हो रहा है रूटीन रूट मार्च। आवाम के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा करना मुख्य उद्देश्य।सभी लोग गंगा जमुना तहजीब को रखें बरकरार।