मैनपुरी / एलाऊ – सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का लंबे समय से इंतजार खत्म हो गया। रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। विकासखंड जागीर क्षेत्र के मंगलपुर हविलिया निवासी लाला पांडेय के दो बेटे केसरीनंदन और कृष्णदेव व उनकी बेटी अनुष्का ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कृष्णदेव ने 97 प्रतिशत, केसरी नंदन ने 96 प्रतिशत व अनुष्का ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अच्छे अंक मिलने की खुशी में तीनों बहन भाई उछल पड़े। अभिभावक ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। तीनों सगे बहन भाइयों ने टॉप लिस्ट में आकर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया। अनुष्का ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा में यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं। सिविल सर्विस में जाकर मैं देश की सेवा करना चाहती हूं। इसके साथ ही कहना चाहती हूं कि डिसिप्लिन में रहकर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है। केसरीनंदन ने कहा मैं नीट की तैयारी कर रहा हूं। डॉक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करूंगा। कृष्णदेव बोले भारत को टेक्नोलॉजी क्षेत्र में योगदान देना चाहता हूं। लाला पांडेय ने कहा मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हमारे बच्चों ने जो मेहनत की उसी का फल मिला है। अपने बच्चों के कहने पर खेती-बाड़ी करके घर में स्टडी रूम तैयार करवाया। साथ ही पढ़ाई के लिए प्रत्येक वस्तु उपलब्ध करवाई। गांव के माहौल से दूर रहकर और रात-रात भर जागकर जो मेहनत की उसी का परिणाम है। तीनों बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।