मोनी सैनी की रिपोर्ट
हरिद्वार सीडीकुल देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से एक बार फिर रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पानी से जलमग्न हो गया है ।सड़के पानी से लबा लब भरी है सड़कों पर कई कई फ़ीट पानी भरा है और इसी में से वाहनों को लेकर जाने के लिए लोगों को विवश होना पड़ रहा है।यहां तक कि जो लोग भरे हुए पानी से नही निकलना चाह रहे है वे सड़क पर बने डिवाइडर की मदद लेकर उसपर चढ़कर पार जा रहे है।सड़को के किनारे खड़े वाहन जैसे पानी में डूबे हुए है और इस मार्ग से होकर निकलना मुश्किल हो रहा है , यही वो मार्ग है जिससे होकर जिला मुख्यालय जाया जाता है ।इसी मार्ग से होकर सिडकुल जाया जाता है और इस मार्ग से होकर जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए जाया जाता है मगर बारिश में इस तरह से जलभराव होने के चलते जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर बारिश में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी और कई बार जलभराव के चलते दुकानों में भी पानी भर चुका है । जिससे व्यापरियो का लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है मगर अभी तक इस समस्या का कोई भी स्थायी समाधान नही किया जा सका है हालांकि पंप लगाकर पानी को निकालने की व्यवस्था की गई है मगर यह पंप नाकाम साबित होते है और हर मानसून सीजन में कई बार जलभराव का सामना करना ही पड़ता है।,,,,,,