गुमशुदा की तलाश
मिल्कीपुर /अयोध्या तहसील मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत तरौली थाना इनायत नगर निवासिनी मूक बधिर 22 वर्षीय युवती नंदनी कौशल पुत्री धर्म प्रसाद कौशल 25 मई को रात्रि 9:00 बजे घर के पास से कहीं गुम हो गई जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं चला परिजनों द्वारा थाना इनायतनगर में गुमशुदा की तहरीर दी गई है लेकिन अभी तक कोई पुलिस द्वारा सहायता नहीं प्राप्त हुई परिजनों के अनुसार युवती कुर्ती और प्लाजो गेहुआ कलर और काली स्लीपर चप्पल पहने हुए हैं 4 फीट ऊंचाई और सावला रंग है। परिजनों के अनुसार नंदनी कौशल मूक बधिर है ना तो सुन सकती है और ना बोल सकती है जिस किसी सज्जन को नंदनी कौशल इस पहचान के साथ मिलती है तो कृपया 9569 688 863 व 7054 9861 03 इन नंबरों पर फोन करने की कृपा करें* धन्यवाद