मैनपुरी मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु की अध्यक्षता में जनपद के ऐसे खाद और दवा विक्रेता जिनके पास लाइसेंस धारिता की योग्यता नहीं थी किंतु उन्होंने मैनेज हैदराबाद संस्था के माध्यम से 48 सप्ताह का देसी सर्टिफिकेट कोर्स पूर्ण किया है, जिससे वह भी खाद और दवा विक्रय की बारीकियो को समझ सकें और उचित प्रकार से अपना व्यवसाय संचालित कर सकें, ऐसे लगभग 40 व्यवसाय संचालकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान तथा अन्य सहयोगी स्टाफ आदि उपस्थित रहा।