India Times 7

Homeमैनपुरीमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, शादी अनुदान योजना का लाभ पात्रों को मिले -...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, शादी अनुदान योजना का लाभ पात्रों को मिले – मंत्री जयवीर सिंह

किसी भी निर्धन व्यक्ति को बेटी के हाथ पीले करने में न हो कोई असुविधा- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

वर्षा से पूर्व जल निकासी के किये जायें बेहतर प्रबन्ध, विद्युत की निर्बाध आपूर्ति की जाये सुनिश्चित- जयवीर सिंह

मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रॉजिस्ट हॉस्टल में जन शिकायतें कायतें सुनने के दौरान कहा कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, बेवजह किसी भी दशा में रोस्टिंग न हो, खराब ट्रॉसफार्मर प्राथमिकता पर बदले जायें, विद्युत विभाग की कार्यशैली से किसी भी उपभोक्ता को असुविधा का सामना न करना पड़े, सुनिश्चित किया जाये, नगर के मुख्य चौराहों, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन पर आमजन हेतु पीने के पानी की उपलब्धता रहे, नगर निकाय अपने-अपने क्षेत्र में जलापूर्ति की सुचारू व्यवस्था करें, साफ-सफाई, कूड़ा उठान के साथ वर्षा से पूर्व अपने क्षेत्र के नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के दौरान कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के निदान के लिए चक्कर न लगाने पड़ें किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायत का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाये, पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं का त्वरित निदान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं इसलिए सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के प्रति सजग रहकर कार्य करें।पर्यटन मंत्री ने कहा कि गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान न होना पड़े, प्रत्येक पात्र वयस्क बालिका को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभान्वित कर उसकी शादी भव्य समारोह में करायी जाये, शादी अनुदान योजना का लाभ भी पात्रों को समय से मिले, दिव्यांग, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ पाने से कोई पात्र वंचित न रहे, किसी भी पात्र लाभार्थी को पेंशन योजना का लाभ पाने में कोई असुविधा न हो, संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रदान करने में किसी भी स्तर पर भेदभाव न हो, जो भी पात्र व्यक्ति हो उसे प्रत्येक दशा में योजना का लाभ मिले, पात्रों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरतीजाये। उन्होने कहा कि कोई भी दबंग व्यक्ति किसी कमजोर व्यक्ति की भूमि पर काबिज न रहे, यदि किसी के द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जाये तो उसके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो।आज जन-सुनवाई के दौरान ग्राम नेकपुर नि. रीना देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम इन्द्रपुर नि. प्रेम सिंह ने दंबगों द्वारा नाले की भूमि पर किये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम हड़ाई नि. नि. आलोक दीक्षित, प्रमोद दीक्षित, प्रवीन दुबे, आशुतोष मिश्रा, दिनेश, राम कुमार मिश्र, शिव कुमार मिश्र, सोरम कुमार, राकेश बाबू आदि ने ग्राम सभा हड़ाई के शमशान घाट पर टिनशेड लगवाये जाने, ग्राम बघेला नि. दयाराम ने अमल दरामद कराये जाने, ग्राम जटपुरा नि. धर्मेन्द कुमार ने भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को खाली कराये जाने, ग्राम अरमसराय नि. खुशबू ने दबंगों द्वारा घर में घुसकर जातिसूचक गाली-गलौच कर मारपीट किये जाने, ग्राम लखौरा नि. मनोज कुमार ने रनवीर पाल द्वारा बंद किये गये आमरास्ते को खुलवाये जाने, ग्राम दादपुर नि. भूपेन्द्र कुमार ने पट्टाशुदा भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जे को हटवाने, ग्राम नगला जंगी नि. विनोद कुमार, सुधीर कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विपन, जय शंकर, आकाश अनिल कुमार आदि ने ग्राम पंचायत की भूमि पर बने तालाब पर दबंगों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, वसुरा सुल्तानपुर नि सरोज देवी ने खेत पर विद्युत समर का कनेक्शन स्वीकृत कराये जाने, ग्राम लखौरा नि. रनवीर सिंह ने दबंगों द्वारा निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया।इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, विद्युत विभाग से लालू जादौन, उदय चौहान, शिखर मोहन, अर्जुन चौहान, प्रवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular