स्टेट ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, समाज में शांति और समरसता का किया आह्वानबुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से एक संदेश साझा करते हुए कहा कि—“बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान बुद्ध का जीवन आत्म-बोध तथा नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देता है। आइए, हम सभी भगवान बुद्ध के ध्यान, करुणा और सह-अस्तित्व के पथ का अनुसरण कर समरस व शांतिपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।”मुख्यमंत्री के इस संदेश में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में करुणा व सह-अस्तित्व की भावना को प्रोत्साहित करने की प्रेरणा स्पष्ट झलकती है। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया कि वे भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर एक शांतिपूर्ण, सहनशील और समरस समाज के निर्माण में सहभागी बनें।बुद्ध पूर्णिमा, जो गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाई जाती है, पूरे प्रदेश में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जा रही है। विभिन्न बौद्ध स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभाओं और ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया है ।