
उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के लेखपालों के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाएं कम्बल – जिलाधिकारी
सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से जलें अलाव – अंजनी कुमार
मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में गरीब, निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के 210 व्यक्तियों को कम्बल वितरण करते हुये कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं हैं, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करने से मन को संतुष्टि मिलती है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने कड़ाके की सर्दी की ठिठुरन से बचाने के लिए गरीबों को कंबल उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में धनराशि अवमुक्त की है, प्राप्त धनराशि से प्रत्येक तहसील के पात्र गरीबों को कंबल वितरित किये जा रहे हैं साथ ही समाज के संम्भ्रान्त व्यक्तियों, समाज सेवियों के माध्यम से भी जरूरतमंदों को कम्बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि उन्हें कड़ाके सर्दी मे किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु जन सहयोग, समाज सेवियों से कम्बल, स्वेटरआदि का वितरण करायें ताकि कोई भी जरूरतमंद सर्दी से परेशान न रहे, अधिकारी आमजन की सुविधा को ध्यान में रख कार्य करें, समाज में प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान से जीने का हक है, जरूरतमंद तक शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करें, कोई भी पात्र व्यक्ति संचालित योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी ने संजीव कुमार, बालेश्वर, नीरा देवी, साधना, गुड्डी, नीतू, महादेवी, निर्मला देवी, बेवी, राधा देवी, सीमा, लाखन सिंह, यदुनाथ सिंह, उपासना देवी, सुशीला देवी, मनोज कुमार, मनोज मिश्रा, राकेश, इमरान, लालसिंह, मेघनाथ, रामौतार, प्रभुदयाल, गुलशन, जमील, राम जानकी, सरला, दिनेश, सरोज, प्रीतम, लक्ष्मी देवी, मोहन लाल, राज किशोर, राजेश्वर, लालू, प्रांशू आदि को अपने कर कमलों से कम्बल उपलब्ध कराये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, डिप्टी कलेक्टर ध्रुव शुक्ला, काली चरन, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।