India Times 7

Homeबरेलीमहिला ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बची

महिला ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बची

रिपोर्ट इमरान अली

बरेली जिले के उरला जागीर, थाना बिथरी चैनपुर एक महिला ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह घटना नारियाबल स्थित सीएससी सेंटर पर हुई, जहां स्थानीय सीएससी संचालक सद्दाम हुसैन और ग्राम प्रधान मुशाहिद खान की सतर्कता ने महिला की 50,000 रुपये की मेहनत की कमाई को ठगों के चंगुल से बचा लिया।उरला जागीर निवासी एक महिला सीएससी सेंटर पर 50,000 रुपये लेकर पहुंची और पैसे देने के बाद संचालक सद्दाम हुसैन से कहा कि वह उनके भांजे से फोन पर बात कर लें, और उसके द्वारा बताए खाते में 50000/- राशि जल्दी जमा करने को कहा, संचालक ने जब संबंधित व्यक्ति से बात की, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने व्हाट्सएप ऑडियो कॉल काटने के बाद महिला को वीडियो कॉल पर पहचान सुनिश्चित करने को कहा, जिसके बाद कॉलर ने कॉल काट दी। महिला से पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका भांजा सऊदी अरब में नौकरी करता है और उसके दोस्त की मां की हार्ट सर्जरी के लिए पैसे की जरूरत है। कॉलर ने दावा किया कि महिला के खाते में पैसे डाल दिए गए हैं, जो अगले दिन निकाले जा सकते हैं, लेकिन अभी 50,000 रुपये दोस्त के खाते में जमा करने को कहा।संचालक ने महिला को समझाया परन्तु महिला ने कहा बेटा तुम पैसे जमा कर दो वरना उसके दोस्त की मां की जान चली जाएगी। संचालक ने मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल उरला जागीर के ग्राम प्रधान मुशाहिद खान को सूचित कर सारा मामला बताया। ग्राम प्रधान ने जांच की और पाया कि महिला के भांजे ने कोई कॉल नहीं की थी। दोनों ने मिलकर महिला को समझाया कि यह साइबर ठगी का प्रयास है। अंततः महिला मान गई और अपने पैसे लेकर घर लौट गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular