मिल्कीपुर,अयोध्या।घर के सामने खड़ी महिला के गले से चैन स्नैचर ने खींची सोने की चैन, महिला ने लगाई गुहार, आसपास खड़े लोगों ने चैन स्नैचर को पकड़ा, बेकाबू भीड़ में युवक को जमकर पीटा, चैन स्नैचर हुआ लहूलुहान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहुंचा सौ शैय्या अस्पताल। महिला के अनुसार दो युवक थे बाइक से एक मौके से हुआ फरार,अयोध्या रायबरेली हाईवे के कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरे तिवारी बवाँ गांव का मामला।