मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 04 अक्टूबरको जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मंत्री जी प्रातः 09.15 बजे से पुलिस लाइन के सामने ट्राजिस्ट हॉस्टल में जन-समस्याएं सुनेंगे, अपरान्ह 01 बजे जिलाध्यक्ष ममता राजपूत के संयोजकत्व में नेक्स्ट जेन जी.एस.टी. हेतु आयोजित विधान सभा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे, अपरान्ह 02 बजे बाबा बालनाथ प्राचीन मंदिर ग्राम पतारा में पर्यटन विकास एवं सौन्दर्गीकरण कार्यों का लोकार्पण करने के उपरांत अपरान्ह 02.45 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।