मैनपुरी – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 04 जनवरी को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं, मंत्री जी प्रातः 09.15 बजे से पुलिस लाइन के सामने ट्राजिस्ट हॉस्टल में जन-सुनवाई करने के उपरांत अपरान्ह 01 बजे जनपद फिरोजाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।