अयोध्या।जनपद में भारी बारिश के कारण रुदौली विधानसभा क्षेत्र में के कई गांव में मकान गिरे, 36 मकान गिरने की सूचना, लाखो का हुआ नुकसान, स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव ने प्रभावित गांव का किया दौरा, कैथी माझा में 5 घर,अहिरौली अख्तियार में 7 घर, भेलसर में एक घर, ललुआपुर में दो घर, मलना पुरवा में दो घर गिरने की सूचना, तहसील प्रशासन नुकसान का लगा रहा है आंकड़ा।