संवाददाता मोनी सैनी
हरिद्वार– भारतीय महाविद्यालय, बेड़पुर पिरान कलियर में आज ‘हिंदी पखवाड़ा’ के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “सोशल मीडिया” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मेरा युवा भारत के राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री मनदीप सिंह राठौर ने किया।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु महाविद्यालय प्रभारी श्री लवप्रीत सिंह, सुभारती आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य श्री विकास भटनागर तथा कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अंजू सैनी और शालू देवी, शिक्षकगण संजना, आशा प्रजापति, रोमी सैनी, स्वाति रानी, श्री अंकुर सैनी, शेखर, अनुपम कुमार, मीरा सैनी तथा अकादमिक प्रभारी डॉ. मनीषा जदली उपस्थित रहे।निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में लेखन प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना और भावों को अभिव्यक्त करने की क्षमता को विकसित करना रहा। प्रतियोगिता उपरांत परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष की नाहीद ने प्रथम स्थान, संजना ने द्वितीय स्थान और बी.ए. प्रथम वर्ष के आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्रभारी श्री लवप्रीत सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री मनदीप सिंह राठौर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, श्री मनदीप राठौर ने महाविद्यालय प्रभारी को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया।