अयोध्या (ब्यूरो चीफ फूलचंद्र)भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल नगर मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र से मिलकर जिला अधिकारी को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन देकर 24 अक्टूबर तक समस्या समाधान की मांग किया गया 24 अक्टूबर तक समस्या समाधान न होने पर 25 अक्टूबर को तिकोनिया पार्क में किसान महापंचायत करने का चेतावनी दी गई है।
भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र से मिलकर जिला अधिकारी को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन में मुख्य रूप से गन्ना मूल्य ₹500 कुंतल घोषित करने तथा चीनी मिलों को अभिलंब चलाने, धान क्रय केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने तथा धान खरीद में किसानों का शोषण न होने, जनपद में डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने व बुवाई हेतु हाइब्रिड आलू ,लहसुन तथा उन्नतशील गेहूं के बीज उपलब्ध कराने ,गन्ना सर्वे, सट्टा ,बेसिक कोटा, की समस्या कैंप लगाकर समाधान करने, निजी नलकूपों पर स्मार्ट मीटर न लगाने और विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन 20 घंटे कराए जाने, छुट्टा जानवरों से खेती व दुर्घटना को बचाने, कोल्ड स्टोरेज का उचित किराया निर्धारित करने, बंद पड़ी राजकीय नलकूपों को ठीक कराने, सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने, गोरखपुर- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीओ ऑफिस के सामने तथा अरकुना बाजार में अंडरपास बनवाने, उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर की कार्यशैली में सुधार कराने, आदि 15 सूत्रीय समस्याओं का समाधान कराने की मांग किया गया और चेतावनी दी गई की यदि 24 अक्टूबर तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो 25 अक्टूबर को तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) किसान महापंचायत की जाएगी और महापंचायत में समस्याओं से संबंधित सक्षम अधिकारियों को उपस्थित रहने की मांग किया गया।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, तहसील अध्यक्ष संतोष वर्मा, राहुल वर्मा ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, भूपेंद्र दुबे एडवोकेट शामिल रहे
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचन्द्र अयोध्या