मैनपुरी- करहल विधानसभा में समर्थन जुटाने का प्रयास तेजजिला मैनपुरी के करहल विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो चुकी हैं। भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने जनता का समर्थन पाने के लिए क्षेत्र के कई गाँवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया। इन सभाओं में उन्होंने भाजपा के विकासवादी एजेंडे और क्षेत्र में विकास की योजनाओं पर चर्चा की।अनुजेश प्रताप यादव ने करहल के गाँव लोंगपुर, तिलोक, बेशन, रेड़ापुर, विशे, भूपाल, पूट, सुनुपर, अडूपुर, कलंदरपुर, ढकपुरा, गोपियापुर, मासरपुर, पैरार शाहपुर, लाखनमऊ, विनायकपुर, सौडरा आदि स्थानों पर सभाएं आयोजित कीं। इन सभाओं के माध्यम से उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर भाजपा के प्रति समर्थन जुटाने का आह्वान किया और पार्टी के वादों को जनता के बीच रखा।इन नुक्कड़ सभाओं में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य, प्रेम कुमार (प्रबंधक), धर्मेंद्र कुमार (प्रबंधक), मुकेश यादव (प्रधान), दीपक मिश्रा, उदयवीर यादव (प्रधान), संतोष कुमार शाक्य, किसान नेता शैलेंद्र यादव और आशीष यादव सहित कई प्रमुख लोग इन सभाओं में उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं ने भी भाजपा के प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के समर्थन में जनता को संबोधित किया और भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं की सराहना की।नुक्कड़ सभाओं में क्षेत्र के विकास, किसानों की समस्याओं का समाधान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भाजपा के संकल्प की चर्चा हुई। अनुजेश प्रताप यादव ने आश्वासन दिया कि यदि वे विजयी होते हैं तो करहल विधानसभा के हर गाँव में विकास कार्य किए जाएंगे और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार नारे लगाए और लोगों से भाजपा के समर्थन में आने की अपील की। ग्रामीण क्षेत्रों में इन नुक्कड़ सभाओं को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया और कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोग भी जुटे।
Good