भाजपा नेताओ द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
हरिद्वार/ रुड़की संवाददाता विवेक सैनी – भारतीय जनता पार्टी द्वारा निगम चुनाव के लिए प्रचार वाहन को चुनाव प्रभारी रविमोहन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति एवं भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उधर पार्टी मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं संग कई क्षेत्रों में जोरदार जनसंपर्क किया। भाजपा के चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने प्रचार वाहन को रवाना करते हुए कहा कि यह प्रचार वाहन शहर के लोगों को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार शहर के विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने बताया कि प्रचार वाहन के जरिए पार्टी की शहर के विकास के लिए योजनाओं को भी लोग जान सकेंगे।भाजपा के प्रचार वाहन के रवाना होने से शहर के चुनावी माहौल में गर्मी आ गई है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू,अरविंद गौतम जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,मुकेश अग्रवाल,वैध टेक वल्लभ,पूर्व पार्षद विवेक चौधरी एवं प्रचार संयोजक भी उपस्थित रहे। उधर पार्टी मेयर प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं संग गीतांजलि विहार,खंजरपुर,सती मौहल्ला आदि क्षेत्रों में जोरदार जनसंपर्क किया।इसी कड़ी में आज गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन रुड़की ने भाजपा को अपना समर्थन घोषित किया हैं।