एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के कुसमरा मैनपुरी मार्ग स्थित गांव तारापुर में बुधवार की देर शाम विधि विधान से गणेश पूजन के बाद रामलीला का शुभारंभ किया गया। रामलीला में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रॉकी चौहान व गोलू ठाकुर ने सर्वप्रथम भगवान गणेश माता गौरी की आरती की। जिसके बाद फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। जिसके बाद कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। रामलीला के पहले दिन मंच के माध्यम से श्रीरामजन्म व नारद मोह लीला का मंचन किया गया। जिसके माध्यम से कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के बल पर इस सारे वृतांत को जीवंत रूप दिया। श्रद्धालुओं ने इस दौरान जय श्री राम के जयकारे लगाए। एंकी ठाकुर ने कहा समाज में धार्मिक आयोजनों से भाईचारे की भावना जागृति होती है। आज का मनुष्य अपनी सांसारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात भाग दौड़ कर रहा है। वह अपने उसे काम को भूल गया है। जिस काम के लिए उसने मानव जीवन में जन्म लिया है अर्थात हमें अपनी दिनचर्या कार्यों के साथ-साथ अपने ईश्वर को भी याद करना चाहिए। क्योंकि यह ऐसी संपत्ति है जिसे जितनी चाहे उतनी एकत्रित कर लो, कम ही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया तारापुर गांव में 50 वर्षों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है। इस मोके पर शिवमंगल, समरत तोमर, चंदन चौहान, गोपाल गौर, प्रशांत सिंह, रवि चौहान, सुदीप कुमार, मुनीम जी, बंसीधर मास्टर आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।