हरिद्वार संवाददाता विवेक सैनी – गढ़वाल मंडल प्रभारी सैनी सभा का मंगलम वेडिंग प्वाइंट हर्बटपुर में नगरपालिका हर्बटपुर व विकासनगर के भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी व पार्षदों के समर्थन देने के लिए विशाल सैनी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें डॉ० कल्पना सैनी मा० राज्य सभा सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौ० जितेंद्र सैनी ने की सैनी समाज ने हर्बटपुर नगरपालिका की अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती नीरू देवी व समस्त पार्षदों तथा विकासनगर नगरपालिका की अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती पूजा गर्ग चौहान व समस्त पार्षदों का पूर्ण समर्थन किया। मंच का संचालन रघुनाथ सैनी ने किया उन्होंने कहा कि सैनी समाज हमेशा से ही राष्ट्रवाद का प्रयाय बन चुकी भाजपा के साथ रहा है इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा० राज्य सभा सांसद डॉ० कल्पना सैनी जी ने अपने संबोधन में कहा की हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए, महिला आरक्षण, जन धन योजना, महिला सम्मान योजना, उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अनेक लाभकारी योजनाएं दी है सबका साथ सबका विकास तथा सबका प्रयास के साथ भाजपा ही इस अमृतकाल में 2047 तक भारत को विकसित तथा समृद्धशाली राष्ट्र बना सकती है साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा ने सैनी समाज को बहुत सम्मान दिया है। श्री नायब सिंह सैनी जी को मा० मुख्यमंत्री हरियाणा बना कर न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में सैनी समाज का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है।मंच पर आसीन श्री यशपाल सैनी, श्री प्रवीण सैनी प्रधान जस्सोवाल, श्री रविन्द्र सैनी प्रधान फतेहपुर, श्री सुभाष जी प्रधान बद्रीपुर, पूर्व प्रधान श्री ऋषिपाल सैनी, श्री रमेश सैनी, डॉ० रविन्द्र सैनी, श्री रामनाथ सैनी, श्री विनय सैनी डॉ० रमेश सैनी BDC, anmol saini, डॉ० गिरवर लाल सैनी, सुभाष सैनी जिला महामंत्री हिंदू जागरण मंच ।