India Times 7

Homeमैनपुरीब्रह्म निर्वाण महोत्सव में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ व गीता सामान्य...

ब्रह्म निर्वाण महोत्सव में श्रीमद् भागवत गीता का पाठ व गीता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मैनपुरी। शहर के पंजाबी कालोनी स्थित श्री एकरसानंद आश्रम में परम पूज्य परमहंस श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज के प्रथम पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चल रहे ब्रह्म निर्वाण महोत्सव में सोमवार को श्रीमद् भागवत गीता का 12 वां एवं 15 वां का पाठ व श्रीमद् भागवत गीता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उमेश दुबे द्वारा परम पूज्य परमहंस श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज के चित्र पर माल्र्यापर्ण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहाकि श्रीमद् भागवत गीता जीवन जीने की कला सिखाती है, हमें अपने धर्म, संस्कृति का ज्ञान होना अति आवश्यक है और गीता से मिले ज्ञान के बल पर ही हम अपने देश को समृद्ध और विकसित देश बना सकते हैं। उन्होनें सभी छात्र-छात्राओं को आर्शीवाद देकर उनके मंगल की कामना की। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोंजन सराहनीय कदम है। जनपद मैनपुरी, फिरोजाबाद के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने श्रीमद् भागवत गीता का 12 वां एवं 15 वां का पाठ में 13 प्रतिभागियों ने व श्रीमद् भागवत गीता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 47 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में प्राचार्य रामबदन पांडे, रामजी भाई, अभिषेक तिवारी शामिल रहे। इस मौके पर डा. ग्या प्रसाद दुबे, डा.संजीव मिश्रा वैद्य जी, सूर्यकांत त्रिपाठी, प्राचार्य राम बदन पाण्डेय, प्रधानाचार्य नीरज बाबू, संदीप चतुर्वेदी, संजय जैन एड., सचिन दीक्षित, सुभाष मिश्रा, श्याम जी दीक्षित, रामखिलाड़ी यादव, उदयवीर सिंह राठौर, मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी, बृजेश शर्मा, कृष्णदत्त मिश्रा, सर्वानंद चतुर्वेदी, ऋषभ द्विवेदी, विष्णु अग्रवाल, मुकुल शुक्ला, सौरभ अग्निहोत्री, हृशीकेश यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डा. ग्या प्रसाद दुबे द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन महेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular