अमानीगंज /अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत)
सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, अनुदान पर उन्नतशील क़िस्म के बीज किसानों को देने के लिए गोदामों पर समय से बीज की भी व्यवस्था कर रही है, लेकिन कर्मचारी शासन की मंशा को पलीता लगा रहे हैं। जिसका खामियाजा किसानों को झेलना पड़ रहा है। वर्तमान में तिलहनी व दलहनी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है लेकिन गुरुवार दोपहर किसान कल्याण केंद्र अमानीगंज में ताला लटक रहा था। तिलहनी और दलहनी फसलों के बीज लेने पहुंचे किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा।
प्रगतिशील किसान कलहू मौर्य निवासी ओरवा चना का बीज लेने आए थे निराश होकर बैरंन वापस लौटे रौतावां गांव निवासी हरिशंकर पाण्डेय ने बताया कि सरसों बीज लेने के लिए आये हैं बीज गोदाम पर ताला लटक रहा है बुवाई के लिए खेत तैयार है बीज न मिलने से बुवाई पिछड़ रही है। सरसों बीज लेने आये घोड़़वल निवासी जगदा धार साहू ने बताया कि तीन दिन चक्कर काटने के बाद मसूर व चने का बीज साठ रुपए किलो मिला था, आज सरसों के बीज के लिए आया तो ताला लटक रहा है, गोदाम खुलने का कोई नियत समय न होने से किसानों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। खण्डासा गांव निवासी बृजभूषण सिंह चना का बीज व नौगवां गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी सरसों का बीज लेने के लिए बीज गोदाम आए थे इन्हें भी निराश होना पड़ा। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि किसान कल्याण केंद्र के खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं है जिसके कारण किसानों को अधिक समस्याएं झेलनी पड़ती है। वहीं कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी प्रशिक्षण होने का हवाला दे रहे हैं, जबकि तिलहनी व दलहनी फसलों की बुवाई का समय चल रहा है ऐसे में गोदाम खुला रखने के लिए विभाग को कोई प्रबंध करना चाहिए था।उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार कनौजिया ने बताया कि प्रशिक्षण के कारण गोदाम बंद था कल खुला रहेगा।