अयोध्या (ब्यूरो चीफ -फूलचन्द्र)
जिले में बीकापुर तहसील के शहीद स्मारक स्थल पर भारतीय संविधान दिवस महोत्सव 26 नवंबर 2024 की तैयारी हेतु बीरंगाना झलकारी बाई कोरी स्वाभिमान सेवा समिति के बैनर तले कोरी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा नागेश्वर नाथ कोरी की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया बैठक में तहसील व ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया,युवा तेज तर्रार नेता पातूपर गांव प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद को तहसील अध्यक्ष,अर्जुन भारती को तहसील महासचिव,ब्लाक अध्यक्ष भुलाई राम,राम अभिलाख कोरी को संरक्षक पद पर मिला नियुक्तिपत्र,नव नियुक्त कार्यकर्ताओ को रोशनलाल त्यागी व नागेश्वर नाथ द्वारा माला पहनाकर व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया,बैठक में नागेश्वर नाथ कोरी,रोशनलाल त्यागी,सरयू प्रसाद,राम अभिलाख,राहुल धर्मपाल,सुनीलकुमार त्यागी,दुर्बली,रामनाथ,दीपक,विकाश,रवी, बलबीर, नीरज, केशवराम, चन्द्रभान, सत्यप्रकाश पवन, अनिरुद्ध,अर्जुन भारती आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे,मुकुल आनन्द व नागेश्वर नाथ ने तैयारी बैठक के मामले में दी जानकारी।