अयोध्या रिपोर्ट गोपीनाथ रावत- ( सूत्रों के हवाले से अपडेट ) बीजेपी से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बाबा गोरखनाथ का प्रत्याशी होना तय औपचारिक घोषणा होना बाकी।भाजपा नेतृत्व नहीं देता किसी भी तरह के शोध करने की अनुमति पुराने रनर प्रत्याशी पर ही नेतृत्व का भरोसा। पिछले चुनाव में अवधेश प्रसाद से जीत का आंकड़ा बेहद कम और सन 2017 के चुनाव में मिले मतों से अधिक 2022 में बाबा गोरखनाथ के पक्ष में वोटो के मिलने के आंकड़े ने बाबा गोरखनाथ को किया मजबूत। विधानसभा उपचुनाव में लगाए गए सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर बाबा गोरखनाथ को प्रत्याशी बनाए जाने की जल्दी ही की जा सकती है घोषणा।