India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशबारिश में खुली विकास की पोल

बारिश में खुली विकास की पोल

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य बरेली

बरेली आलमपुर जाफराबाद तहसील आँवला क्षेत्र जनपद शुरुआत की पहली ही बारिश में खुली विकास की पोल बता दें बल्लिया दातागंज रोड से चौकी से सटे रास्ता जाता है जो कि करीब से करीब चार से पांच गांवों को जोड़ता है बता दे इस मार्ग पर रास्ते में दो-चार स्कूल भी पढ़ते हैं जिसमें छात्र-छात्राओं को ऐसे मौसम में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है व आमजन को भारी जान माल का खतरा बना रहता है प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड की शिकायत कई बार क्षेत्रीय नेता विधायक सांसद से की है लेकिन इस ओर किसी भी नेता या पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया आए दिन इस रोड पर घटनाएं होती रहती हैं इस रोड की स्थिति बहुत ही नाजुक है व जगह-जगह काफी दूर तक जल भराव बना रहता है खासतौर से बारिश के दिनों में अभी तक आला अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है इस रोड पर पढ़ने वाले गांव बनारा घिलौरा बिहारीपुर तजपुरा नवदिया फिरोजपुर जगतपुर आदि है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular