India Times 7

Homeउत्तराखंडबाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में तीसरी पदयात्रा का किया...

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में तीसरी पदयात्रा का किया गया आयोजन

रिपोर्ट मोनी सैनी हरिद्वार

हरिद्वार जनपद के ग्राम भट्ठीपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में तीसरी पैदल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली यात्रा आज दिनांक 6.10.2025 पर सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर ग्राम पदा र्थो के लिए lmअस्पताल में रुकी जहां पर अस्पताल वालों वे ग्राम वासियों ने बाबा लंकेश्वर वह उनकी टीम का ढोलनकड़ों के साथ में पुष्प माला अर्पण कर स्वागत किया लंकेश्वर बाबा ने बताया कि यह एम हॉस्पिटल लंकेश्वर बाबा ने जनता की सेवा के लिए बनवाया है जो निशुल्क है यह मरीज को निशुल्क सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त कराई जाएगी बाबा लंकेश्वर की यह पद यात्रा गांव से लेकर हर की पौड़ी और संत शिरोमणि रविदास मंदिर हरिद्वार वालों की आंखों में काफी समय और सम्मान देखने को मिला बाबा लंकेश्वर में यात्रा उनकी टीम का हरिद्वार की जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया लंकेश्वर बाबा ने कहा कि यह यात्रा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में तीसरी पैदल पदयात्रा है बाबा लंकेश्वर ने यह भी कहा कि उनकी जो और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पूर्ण दिवस पर भूमि दादर मुंबई दो महीने में पहुंचरहे हैं लंकेश्वर बाबा जी ने यह भी कहा कि हमारी भारतीय मूल संस्कृति मिशन ट्रस्ट पूरी पूरी कोशिश रहेगी कि आज की युवा पीढ़ी नशा छोड़कर सही राह पर अपने सदैव धर्म की राह पर चले जैसे हमारे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी चले हैं जिन्होंने नारी शक्ति को इंसाफ और आजादी दिलाने की पूरी जीवन समर्पित कर दिया ,,,,, आज से लंकेश्वर बाबा जी की पैदल पद यात्रा शुरू हो गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular