अमानीगंज अयोध्या बाबा गहनागदेव रायपट्टी मे मौसमी बारिश से गीला होकर मंदिर के पश्चिमी छोर पर सगरा के पास विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से कई दुकानें छतिग्रस्त हो गई खबर लिखने तक रामफेर गुप्ता को कुछ मामूली चोटे आई हैं मौके पर मलवा हटाया जा रहा है सावन माह में लगने वाला गहनाग बाबा का बड़ा मेला कल सोमवार को है फील्ड में दुकानों तक जल भराव है जिससे दुकानदार व मेला देखने वालों को परेशानी हो सकती है मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है।