India Times 7

HomeUncategorizedबादल के फटने से हर्षल हेलीपैड मलबे में दवा

बादल के फटने से हर्षल हेलीपैड मलबे में दवा

रिपोर्ट बृजेश पाल सिह

उत्तरकाशी __ लगातार तीन दिनों में फटे बादल से हर्षल हेलीपैड मलबे में दवा आर्मी कैंप में घुसा पानी उत्तरकाशी में बादल फटने से बहुत ही अधिक मलवा आने से हर्षील हेलीपैड के ऊपर 5 से 6 फिट मलवा भर गया दूसरी तरफ आर्मी कैंप में पानी घुसा और मलवा भर गया जिससे काफी संपत्ति का नुकसान हुआ सैलाब से जनजीवन को तवाह कर दिया उसके बाद तेलगड़ का जल स्तर बढ़ने से जल वा मलवा आने से हर्षील हेलीपैड पर 5 से 6 फीट मलबे दब गया जिससे आर्मी कैंप में भी पानी और मलवा आ गया आज दोपहर करीब 1:30 पर अचानक धराली में खीर गंगा ने तबाही मचा दी उसके ठीक आधे घंटे बाद हर्षिल हेलीपैड के समीप तेलगाड़ मैं बादल फटने के करण मलबा,पानी बहुत तेजी से बेग मैं बहकर आ गया इसी कारण गंगोत्री हाईवे हर्षिल , धराली दोनों स्थानों को क्षतिग्रस्त कर दियाउत्तरकाशी में कुदरत का कहर सैलाब के बीच जनता बचता दिखाई दिया सखस लोग बोले भागो भागो बही बहुत ही अधिक मात्रा में मलवा आने से हर्षील हेलीपैड 5 से 6 फीट भर गया उसके कुछ ही देर बाद सुक्की के समीप अबाना बुग्याल से आने वाला नाला पानी और मलवे से उफना गया उसके बाद पहाड़ी से भूखलन होने से भागीरथी नदी में तीन नदियों का जल गमन होने से एक ही साथ पानी और मलवा बहकर आने से एक झील की तरह स्थिति बनी इसको देखते हुए प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वालों लोगों को अलर्ट कर दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular