रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली- जनपद में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मीरगंज क्षेत्र में कई गांवों का संपर्क कट गया है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही,में परेशानी हो रही है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।प्रशासन की तैयारियां- *राहत और बचाव कार्य*: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं।- *गोताखोरों की टीम अलर्ट*: गोताखोरों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।- *24 घंटे निगरानी*: डीएम ने संबंधित विभागों को 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।- *भोजन और आवश्यक सामग्री*: बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक भोजन और आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।- *स्वास्थ्य विभाग की तैयारी*: स्वास्थ्य विभाग को भी तैयार रहने और मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं ।