India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशबल्लिया में शिव भक्त कावड़ियों को कराया गया जलपान

बल्लिया में शिव भक्त कावड़ियों को कराया गया जलपान

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली कावड़ यात्रा को देखते हुए आज कस्बा बल्लिया में शिव भक्त कावड़ियों को कराया गया जलपान बता दे सावन माह के तीसरे सोमवार को डपटा चौराहा नवीन मेडिकल स्टोर बल्लिया पर बता दे आज देर शाम कछला गंगा घाट से जल लेकर आई एक शिव भक्तों की टोली को नवीन मेडिकल स्टोर बॉबी आनंद तथा समस्त मित्र गणों के द्वारा पेप्सी तथा जलपान कराया गया इस उपलक्ष में मार्केट के सभी दर्शन अभिलाषी उपस्थित रहे बाँबी आनंद नवीन मेडिकल स्टोर मोहम्मद उमर शिवम शर्मा पत्रकार अमित कुमार पत्रकार सुखबीर यादव व समस्त ग्रामवासी व मित्रगण उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular