बरेली रिपोर्ट जसवीर। मौर्य- कस्बा बल्लिया में करीब तीन महा पूर्व नाली निर्माण हेतु एक खाई खोद कर डाल दी जिसका कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव की वजह से रास्ता बाधित ग्राम पंचायत बल्लिया में करीब तीन माह पूर्व नाली निर्माण हेतु एक नाला खोदकर डाल दिया गया है। जिसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है बता दें कि ग्राम पंचायत बल्लिया में जिला पंचायत सत्येंद्र श्रीवास्तव ने अब से करीब तीन महा पूर्व यह आश्वासन दिया था। कि इस नाली निर्माण को मैं पूर्ण कराऊंगा लेकिन अभी तक उन्होंने इस ओर कोई भी ठोस संज्ञान नहीं लिया है। जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव बड़ी लापरवाही के कारण आने जाने वालों को बड़ी मशक्कत के साथ निकलना पड़ रहा है । खुद ही नाले के सामने जो लोग रह रहे हैं उन्होंने इस बात को लेकर नाराज की जताई है ।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो टालम टोल करते रहे उपस्थित प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि खोदे हुए नाले में बच्चों का गिरने का डर भी बना रहता है । वहां पर यातायात भी बाधित होता है ।वही इस ओर विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के किसी भी आला अधिकारी ने इस ओर जरा भी संज्ञान नहीं लिया है।