India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशबच्चों और अभिभावकों को पड़ी भारी तेज बारिश

बच्चों और अभिभावकों को पड़ी भारी तेज बारिश

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली। कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों के लिए 5 और 6 अगस्त के अवकाश का आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर बरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने जारी किया गया था। लेकिन बरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने उक्त आदेश को सूचना विभाग कार्यालय में नहीं देकर सार्वजनिक नहीं किया जिस कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों तेज बारिश में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालयों मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालयों में छुट्टी का आदेश किया था। जो जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी तो किया लेकिन अपने आदेश की कुछ चुनिंदा लोगों को भेज कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय को भी सूचित नहीं किया। संजय सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने 5 और 6 अगस्त को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये हैं।बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया था। जब छुट्टी के आदेश को लेकर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनोजिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह द्वार उन्हें कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई,जिस कारण उन्हें भी परेशानी का सामना उठाना पड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular