India Times 7

HomeUncategorizedफेसबुक पोस्ट पर बाबा साहब का अपमान, कोषाध्यक्ष ने थाने में शिकायत...

फेसबुक पोस्ट पर बाबा साहब का अपमान, कोषाध्यक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की

रिपोर्ट स्टेट ब्यूरो चीफ – भूदेव सिंह प्रेमी

फेसबुक पोस्ट पर बाबा साहब का अपमान, कोषाध्यक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग कीबदायूँ, 04 अक्टूबर 2025: ग्राम गुधनी के डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह ने थाना बिल्सी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप है कि वहीं के निवासी सुबोध कुमार सिंह ठाकुर उर्फ फकीरी ने अपनी फेसबुक आईडी पर स्वतंत्रता सेनानियों के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की फोटो लगाकर उस पर काटने का निशान लगाया और लिखा —“इन सबके खून का योगदान है, बाबा साहब तेरा नहीं।”प्रताप सिंह का कहना है कि यह पोस्ट न केवल डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को नकारने जैसा है, बल्कि समुदाय में तनाव भड़काने की नीयत से की गई कार्यवाही भी मानी जा सकती है। शिकायत के अनुसार, विरोध करने पर आरोपी ने प्रताप सिंह और उनके साथियों को जाति सूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकियाँ भी दीं।“हमने उसे पोस्ट हटाने और माफी मांगने के लिए कहा, पर उसने उल्टा हमें गालियाँ दीं और ‘ब्लू कबूतर’ कहकर अपमानित किया,” प्रार्थी प्रताप सिंह ने बताया। उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह के आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट से सामाजिक शांति को खतरा है, इसलिए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। कथित पोस्ट और प्रताप सिंह के आरोपों के आधार पर प्रार्थी ने थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का अनुरोध किया है और पुलिस से प्राथमिकता के साथ जांच व आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में मानहानि, भावनाएँ भड़काने तथा धमकी देने जैसे पहलुओं का हवाला दिया गया है।विशेषज्ञों की राय: सामाजिक मंचों पर किसी भी महापुरुष या संवेदनशील विषय का अपमान व्यापक जनभावनाओं को आहत कर सकता है और स्थिति बिगड़ने पर सार्वजनिक शांति के लिए जोखिम बन सकता है। ऐसे मामलों में पुलिस की त्वरित तफ्तीश और साइबर/सोशल मीडिया पर पोस्ट के स्रोत व शेयरिंग-हिस्ट्री की जाँच अहम होती है। ग्राम गुधनी व आसपास के लोगों का कहना है कि इस तरह के झूठे या भड़काऊ पोस्ट से समुदाय में नैराश्य फैल सकता है और समय रहते सख्त कदम आवश्यक हैं। लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री साझा करते समय सतर्क रहें और यदि किसी प्रकार का अपमानजनक पोस्ट मिले तो उसकी रिपोर्ट संबंधित पुलिस स्टेशन में करें।पुलिस ने तहरीर ले ली है और जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular