बरेली (संवाददाता बृजेश पाल सिंह) विधानसभा फरीदपुर में समाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग संपन्न हुई lसमाजवादी पार्टी की मासिक मीटिंग पूर्व ब्लाक प्रमुख रवींद्र सिंह यादव के आवास पर संपन्न हुई मासिक मीटिंग की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बलराम सिंह यादव की बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिनांक 9 , 10 व 23,24 नबम्वंर2024 को मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान के तहत वोट बनवाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिए एक एक वोट को बनवाया जाये जिससे 2027मे समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके, अध्यक्ष ने कहा कि गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है अभी तक सहकारी समितियों पर एन पी के खाद एवं गेहूं के बीज की उपलब्धता नहीं होने से किसान परेशान हैं यदि समय रहते खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी किसान,जवान, छात्र, महिला एवं समाज विरोधी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेगी आवारा पशुओं की समस्याओं को मुद्दा भी बैठक में उठा,बैठक को विधानसभा प्रभारी मोहम्द तारिक लिटिल , ज़िला सचिव कप्तान सिंह यादव ,शरद वीर यादव छत्रपाल सिंह , विपिन कुमार यादव शबाब राजा रामकुमार पाल, मुकेश दिवाकर, सतीश यादव, राकेश यादव ,नगर अध्यक्ष नुसरत शेख , धीरेन्द्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा यादव, जिला पंचायत सदस्य सीमा यादव आदि ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक स्वर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की आवाज़ उठाई संचालन नगर महासचिव अर्जुन सिंह ने किया बैठक जोन , सेक्टर प्रभारीयों के साथ विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक में नरवीर गंगवार पुष्पेंद्र यादव प्रभांस कुमार यादव सौरभ सिंह सरवर खान राजू सतपाल सिंह नेताजी पवन कुमार सेठपाल सक्सेना ,संजय सिंह, ओमेंद्र सिंह ,कल्याण सिंह, अहालकर सिंह, श्याम पाल मौर्या ,मुजाहिद राजा ,गुप्ती रिजवान हुसैन ,अमीरुद्दीन विपिन यादव ,गुलाम हुसैन रिंकू यादव, राजेश यादव रमेश ,पुष्पेंद्र यादव ,बिजनेस यादव ,दुर्गविजय यादव सभासद ,केशव यादव ,राकेश यादव अफजाल अंसारी, अंकित यादव, आरेंद्र सिंह यादव ,सरवर खान, ज्ञान सिंह, शेर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l