मैनपुरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में चुने हुए प्रांतीय पदाधिकारियो का स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर एवं पर्यवेक्षक संघ का 2 वर्षीय अधिवेशन चुनाव दिनांक 05.10.2025 को लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में श्री रविंद सिंह गौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सचिन यादव को संगठन मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया l बार्षिक अधिवेशन /चुनाव मे नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों के सम्मान मे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया l समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आर. सी. गुप्ता मुख्यचिकित्सा अधिकारी मैनपुरी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनायें दीं l एवं मौजूद सभी स्वा. कार्य./स्वा. पर्य. को सम्बोधित करते हुए कहा आप लोग बिभाग क़ी रीढ़ हैँ l और सभी को आस्वस्थ करते हुए कहा कि आपके सम्बंर्ग से संबंधित सभी समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा l बरिष्ठ उपा. श्री रविन्द्र सिंह गौर ने कार्यकम में उपस्थित सथियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 2800 ग्रेड पे एवं एरियर का भुगतान जल्द से जल्द संगठन से कराया जायेगा l सचिन यादव संगठन मंत्री ने बताया कि सभी साथी संगठित होकर संगठन के लिए कार्य करें l कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विपिन यादव, जिलामंत्री हरिभान सिंह, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ चौहान, अनिल,नारायन,सतेंद्र,अभिनव, अभिषेक, राजीव कुमार, आकाश राठौर, आमिर, सतेंद्र यादव,हरिलाल, अक्षय यादव, धीरज कुमार, सुधा चौहान, नेहा चौहान, सुषमा, संगीता, मालती, शशिलेश, सुनीता राठौर, सुनीता, गायत्री आदि लोगों ने बैठक में भाग लिया l