India Times 7

Homeमैनपुरीप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु करे आवेदन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु करे आवेदन

मैनपुरी – उप कृषि निदेशक ने बताया कि वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के खरीफ व रबी मौसम हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्य योजना जारी की गयी है, योजना को जनपद में संचालित करने हेतु एच.डी.एफ.सी. एरगो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (HDFC ERGO General Insurance Company Ltd) को नामित किया गया है, योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर, क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है, जनपद में रबी मौसम हेतु अधिसूचित फसलें यथा गेहूं, चना, मटर, सरसों, आलू है, प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से फसलों की बुवाई न कर पाना, असफल बुवाई, खडी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं यथा सूखा अथवा शुष्क स्थिति, बाढ, ओलावृष्टि, भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, बादल फटना, जलभराव, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति एवं रोके न जा सकने वाले जोखिमों. रोगों, कृमियों से क्षति की स्थिति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, चक्रवाती वर्ष एवं बेमौसम वर्षा से नुकसान के जोखिम को कवर किया जाता है।उन्होने बताया कि यह योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है, यदि ऋणी कृषक योजना में शामिल नहीं होना चाहते है तो ऐसी स्थिति में अपने बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि के 07 दिन पहले तक योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नहीं करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत कराना होगा, गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक खाते का विवरण, आई.एफ.एस.सी. के साथ निकट के कॉमन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते है। उन्होने बताया कि रबी मौसम में योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 निर्धारित थी जिसको बढ़ाकर अब अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी है, कृषक भाई अधिक जानकारी हेतु एच.डी.एफ.सी. एरगो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के जनपद प्रतिनिधि प्रशांत कौशल के मो.न. 8976896290 एवं जिला कृषि मो.न. 9956620948 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular