निगोही /शाहजहांपुर (संवाददाता अनिल कुमार)पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान अध्यक्ष पति अजय प्रताप यादव ने ब्लॉक निगोही के हमजापुर चौराहे पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अपने जन्मदिन के अवसर पर हेलमेट बांटने का उद्देश्य केबल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है। ग्रामीण क्षेत्र में लोग महंगी से महंगी गाड़ियों को खरीद लेते है, लेकिन यातायात के नियमों के प्रति उदासीनता के चलते हेलमेट का प्रयोग करने से कतराते है। अगर मेरे इस कार्यक्रम से 10 प्रतिशत जनता भी जागरूक हो जाती है। तो मेरा जन्मदिन मनाने के उद्देश्य पूर्ण हो जायेगा। हेलमेट वितरण कार्यक्रम को चरण बद्ध तरीके से अलग अलग स्थानों पे चलाया जाएगा। युवा बीजेपी नेता राजीव वर्मा ने भी केक काट कर समर्थकों के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया|ब्लॉक निगोही के बीजेपी के युवा नेता राजीव वर्मा ने तिलहर रोड पर स्थित अपने खाद भंडार पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव का जन्मदिन अपने समर्थकों के साथ केक काट कर मनाया। इस अवसर पर श्री यादव ने केक काटकर अपने समर्थकों को खिलाया। समर्थक खुशी से झूम उठे! और शुभकामनाएँ प्रेषित की।बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने सनातन रीत रिवाज से पूर्व अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया| निगोही के वरिष्ठ नेताओं में सुमार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने तिलहर रोड पर स्थित आवास पर सनातन रीत -रिवाज से पूर्व अध्यक्ष अजय यादव का तिलक लगा कर पुष्प भेंट कर जन्मदिन की शुभ कामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन के लिए मंगल कामनाएँ की।इस अवसर पर निगोही के अलग – अलग स्थानों पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित प्रमुख रूप से हमजापुर के पूर्व प्रधान गोबिंदराम, बीजेपी नेता नरेश वर्मा, पिपरिया खुशहाली के प्रधान रियासत अली,वजीरपुर के प्रधान समीर खान,फिरासत अली पिपरिया,वीरेश तिवारी,सभासद जसविंदर कौर उर्फ रीना,अनूप पांडेय,अवधेश वर्मा,अनमोल वर्मा, रामदेव त्रिपाठी,धर्मवीर यादव,पारस तिवारी,सरोज यादव,नीलेश सिंह,आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।