India Times 7

Homeबदायूंपुलिस ने 64 गोवंशीय पशुओं संग 6 गौतस्कर दबोचे

पुलिस ने 64 गोवंशीय पशुओं संग 6 गौतस्कर दबोचे

स्टेट हेड ब्यूरो चीफ भूदेव प्रेमी

बदायूँ, थाना सहसवान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 गोवंशीय पशुओं के साथ 6 गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा, जबकि बाकी तीन आरोपी जंगल में छिपे मिले, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सहसवान पुलिस ने यह सफलता हासिल की। बरामद पशुओं में 36 गाय, 22 सांड/बैल, 2 बछिया और 4 बछड़े शामिल हैं। घटना के संबंध में थाना सहसवान पर मुकदमा संख्या 492/2025 धारा 5A/8 CSC एक्ट तथा धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज कर लिया गया है। सभी अभियुक्तों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में खुलासापूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से अपने पशुओं को लेकर चराने के लिए हर वर्ष यूपी आते हैं। रास्ते में गाँव वालों के कहने पर वे उनके पशु भी साथ ले लेते थे और बाद में इन्हें मुरादाबाद के राजवीर भल्ला नामक व्यक्ति को बेच देते थे ।अभियुक्तों के अनुसार, 2 दिसंबर को उन्होंने उझानी क्षेत्र में जंगल से गोवंशीय पशुओं को ट्रक में भरवाया था। पीछा किए जाने की जानकारी मिलते ही वे बचे हुए पशुओं को लेकर जंगल की ओर भाग निकले, मगर पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्त 1. मंगल सिंह (45), निवासी भगवानपुर, पारोली, भीलवाड़ा 2. दीवान सिंह (20), निवासी भगवानपुर, पारोली, भीलवाड़ा 3. लक्ष्मण उर्फ लच्छो (60), निवासी पलासेड,पारोली,भीलवाड़ा 4. मंजू (40), पत्नी मंगल सिंह 5. रेखा (40), पत्नी हीरा सिंह6. बादाम (45), पत्नी केशव उर्फ केशू, निवासी कोटा-बूँदी कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमनिरीक्षक हरवीर सिंह के नेतृत्व में थाना सहसवान पुलिस टीम ने अभियान को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular