स्टेट ब्यूरो चीफ भूदेव प्रेमी
बदायूँ, थाना वजीरगंज पुलिस ने हत्या के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी वजीरगंज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलीशेर पुत्र मंगली निवासी मोहल्ला नई बस्ती, कस्बा व थाना वजीरगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दिनांक 19 सितंबर 2025 को एक सीमेन्ट एजेंसी पर अपने ससुर दफेदार पर फावड़े से हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल दफेदार का उपचार के दौरान 29 सितंबर को निधन हो गया।घटना के संबंध में थाना वजीरगंज पर वादी रिजवान पुत्र दफेदार निवासी ग्राम वनकोटा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दफेदार की मृत्यु के बाद मुकदमे में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।थाना वजीरगंज पुलिस ने आरोपी अलीशेर को आज 11 अक्टूबर 2025 को वजीरगंज-आंवला रोड पर कुंवरगांव तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसे आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।– मीडिया सेल, जनपद बदायूँइंडिया टाइम्स 7 न्यूज़ के लिए विशेष रिपोर्ट