India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को एक...

पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को एक किलो अवैध अफीम के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली– क्षेत्र थाना आंवला में सूचना, एवं पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही का समय करीब 15.50 कोउ0नि0 सचिन कुमार, उ०नि० अमरीश शर्मा, का0 3886 रवि, का0 3729 रोहित व म0का0 711 रुबी को चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अलीगंज तिराहे से स्टेशन जाने वाली सड़क से एक प्लसर मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति और महिला स्टेशन रोड की तरफ से ग्राम अलीगंज की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर थाना आंवला पुलिस टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए दो अभियुक्त 1. नर सिंह पुत्र मीहीलाल निवासी ग्राम बिलौरी थाना आंवला जि० बरेली उम्र 31 वर्ष। 2. कान्ती देवी पत्नी स्व० मुनलाल नि० ग्राम झउआ नंगला थाना सिरौली जि० बरेली उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक किलो ग्राम अवैध अफीम व एक मोटरसाईकिल UP25DN6561, दो मोबाइल को बरामद किया गया है। मोटर साईकिल UP25DN6561 को अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट में सीज किया गया एवं प्रकरण के सम्बन्ध में थाना आंवला पर मु०अ०सं० 511/25 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के क्रम में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-1. नर सिंह पुत्र मीहीलाल निवासी ग्राम बिलौरी थाना आँवला जिला बरेली उम्र 31 वर्ष।2. कान्ती देवी पत्नी स्व० मुन्त्रलाल नि० ग्राम झउआ नंगला थाना सिरौली जिला बरेली उम्र 36 वर्ष।बरामदगीः-1. 1 किलो गाम्र अवैध अफीम व एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर UP25DN656112. दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन।पंजीकृत अभियोग का विवरण:- मु०अ०सं० 511/25 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना आंवला जनपद बरेली।पूछताछ अभियुक्तगण विवरणः- दोनों अभियुक्तों द्वारा बरामद अफीम के बारे में पूछताछ की गयी तो दोनों ने एक सुर में बताया कि यह अफीम हमने कुछ दिन पहले बदायूँ में एक व्यक्ति से खरीदी थी जिसका नाम पता हम नहीं जानते हैं आज हम दोनों अधिक मुनाफा कमाने के लिए इस अफीम को बेचने के लिए जा रहे थे। तभी आज थाना आंवला पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :- प्रभारी निरीक्षक आंवला कुंवर बहादुर सिंह , उ0नि0 सचिन कुमार उ०नि० अमरीश शर्मा ,का0 3886 रवि, का0 3729 रोहित ,महिला कांस्टेबल रुबी अन्य फोर्स मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular