रिपोर्ट योगेंद्र कुमार
मेरठ पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत श्री अवनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति जनपद मेरठ के कुशल निर्देशन में जनपद मेरठ के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम, शक्ति दीदी एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं चौपालों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों के दौरान बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को शिकायतों के निस्तारण हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों — **1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102, 108** — की जानकारी दी गई तथा उन्हें **महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं** जैसे *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करेस्पोंडेंट सखी आदि* के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को *कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, तथा साइबर अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों* की जानकारी देकर जागरूक किया गया।*मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत जनपद मेरठ में की गई एण्टी रोमियो टीमों द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण —*1.*थाना खरखौदा:*एण्टी रोमियो टीम द्वारा *कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय* में छात्राओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों, मिशन शक्ति केंद्र व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा आत्मरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया गया।2.*थाना देहली गेट (प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल):*एण्टी रोमियो टीम द्वारा उपस्थित महिलाओं को *108, 112, 1090, 1930, 1076* हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं इनके उपयोग की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।3.*थाना सदर बाजार:*एण्टी रोमियो टीम द्वारा *मिशन शक्ति फेज-5* के तहत महिलाओं को *1090, 1030, 112, 1098* हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं मिशन शक्ति केंद्र की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।4.*थाना सिविल लाइन:*एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को *1090, 181, 112, 1930* सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई और आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया।5.*थाना सरूरपुर:*मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को *1090, 181, 112, 1930* सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया गया।6.*थाना हस्तिनापुर:*मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को *1090, 181, 112, 1930* एवं अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया गया।7.*थाना देहली गेट (महिला जिला अस्पताल):*एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिला जिला अस्पताल में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को *1090, 181, 112, 1930* एवं अन्य हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य बताए गए।