India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशपुलिस द्वारा दहेज मृत्यु से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली थाना अलीगंज पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र बावत अभियुक्तगण के द्वारा वादी की बहन कहकशा उम्र 25 वर्ष से अतिरिक्त दहेज के रुप मे 5 लाख रुपये व एक कार की माँग करना तथा माँग पूरी न होने पर शारीरिक व मानसिक प्रताडित करते हुए जान से मार देने के सम्बन्ध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना अलीगंज पर मु०अ०स० 131/2025 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. पति गौस मोहम्मद पुत्र नरवर खां 2. जेठ जान मोहम्मद पुत्र नरवर खां 3. सास सरवरी पत्नी नरवर खां 4. नन्द मेहनाज पुत्री नरवर खां पत्नी सलामत 5. बड़ा नन्दोई हनीफ पुत्री सरवर खां निवासी गण ग्राम खैलम, थाना अलीगंज, जिला बरेली के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।थाना अलीगंज पर मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना अलीगंज पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त गौस मोहम्मद पुत्र नरवर खां नि० ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली व अभियुक्ता सरवरी पत्नी नरवर खां नि० ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली को आज दिनांक 05.08.2025 को समय 12.05 बजे पर ग्राम खेलम से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियकुत्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।सूचना, पुलिस टीम एवं कार्यवाहीः-दिनांक 05.08.2025 को उ०नि० श्री प्रणव श्रोत्रिय मय हमराही हे0का0 532 कमल सिंह व म0का0 1052 चित्रा के द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाने के वांछित अपराधी गौस मोहम्मद पुत्र नरवर खां व अभियुक्ता सरवरी पत्नी नरवर खां नि० गण ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम के द्वारा दोनों अभियुक्त गौस मोहम्मद पुत्र नरवर खां नि० ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली व अभियुक्ता सरवरी पत्नी नरवर खं नि० ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली को ग्राम खेलम से नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।पूछताछ एवं अभियुक्त का -गिरफ्तार अभियुक्त गौस मोहम्मद के द्वारा बताया कि मेरा विवाह 16.02.2022 को कहकशा पुत्री काजम अली निवासी ग्राम सिन्तारा, मिलक, थाना देवरनियां जिला बरेली के साथ हुआ था। मुझे कुछ काम धन्धा शुरु करने के लिए रुपयो की आवश्यकता था। जिसके लिए मैं अपनी पत्नी कहकशा से उसके घर से रुपये लाने के लिए कहता, जिस कारण हमारा विवाद हो जाता था और कहकशा मुझसे कई दिन तक बात नहीं करती थी। दिनांक 02.05.2025 को कहकशा ने इसी बात से नाराज होकर जहर खा लिया था।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-. गौस मोहम्मद पुत्र नरवर खां नि० ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली।1 2. सरवरी पत्नी नरवर खां नि० ग्राम खेलम थाना अलीगंज बरेली।घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरणः-मु०अ०स० 131/2025 धारा 85/80 (2) बीएनएस व 3/4 डीपी थाना अलीगंज, बरेली।पुलिस टीम-1. उ0नि0 श्री प्रणव श्रोत्रिय थाना अलीगंज जनपद बरेली।2. हे0का0 532 कमल सिंह थाना अलीगंज जनपद बरेली।3. म0का0 1052 चित्रा थाना अलीगंज जनपद बरेली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular