रिपोर्टर योगेंद्र कुमार
मेरठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हस्तिनापुर क्षेत्रांतर्गत मखदूमपुर मेले का स्थलीय निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया। इस दौरान ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा मेले में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गई। इसके साथ ही सम्पूर्ण मेले का भ्रमण करते हुए पीएसी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस एवं फायर कर्मियों को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।