रिपोर्ट जसवीर मौर्य
बरेली/राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो की याद में उनको श्रद्धांजलि देते हुए बरेली स्थित गांधी उद्यान मे वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया हमें वह दिन नहीं भूलना चाहिए कि जम्मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफिले मैं 78 थी जिसमें 2500 जवान सवार थे अचानक पुलवामा जिले के अवंतीपोरा आतंकियों ने विस्फोटक से नदीकर को कपिल की एक बस से टकरा दी टक्कर होते ही जबरदस्त धमाका हुआ जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए और भारतीय सैनिक जवान शहीद हो गए वहीं वैलेंटाइन डे की बात करें एक दौर में जब राज्य में प्यार पर पहरा था और शादी पर रोक थी प्यार के दीवाने वैलेंटाइन के पास जाते और संत बैंक वैलेंटाइन गुप चुप तरीके से इन जोड़ों की शादी करवा कर इनको एक कर देता थे आखिरकर राजा को पता चला और संत वैलेंटाइन को इस जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई 24 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को मृत्युदंड दिया था दोनों घटना ही दुख का विषय है वैलेंटाइन को मृत्युदंड और भारतीय जवानों शहीदों की याद में मैंने अपनी जन्मदिन को वृक्षारोपण के रूप में मनाया जिसमें राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारीयों एवं सदस्यगणों ने जामुन, अमरूद, इमली, सयजना, बेल के पेड़ लगाकर शहीद दिवस मनाया संस्थान के महामंत्री नरेंद्र पाल ने शहीदों को सत सत नमन करते हुए श्रद्धांजलि देते हुए और राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना को जन्मदिन की बधाई के साथ वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश मेहंदीरत्ता संरक्षक हरी बाबू चीनी वाले संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल राकेश कुमार मौर्य भारतेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, पूजा पाल, बबली गुप्ता, आदि सामाजिक लोगों उपस्थित रहे